Image

श्रीमती रीना मोतीलाल राजोरिया जी

अध्यक्ष नगर परिषद हातोद

Image

श्री मनोज गंगराड़े जी

मुख्य नगर नगरपालिका अधिकारी
नगर परिषद हातोद

Gallery



नगर परिषद हातोद जिला इंदौर


आज दिनांक 02.02.2022 बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा नगर परिषद हातोद को दो नए कचरा एकत्रीकरण वाहन प्रदान किए गए । अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक महोदय श्री मुनीष सिंह सिकरवार जी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नागरिकों की सेवा हेतु रवाना कर नगर को सौगात प्रदान की । इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री जयेश प्रताप सिंह, सी एम ओ बहादुर सिंह रघुवंशी, संदीप यादव, मझले सिंह तोमर, दरोगा रणजीत मालवीय एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।